Advertisement
25 May 2022

कपिल सिब्बल ने दाखिल किया राज्यसभा का नामांकन, बोले- 16 मई को छोड़ दी कांग्रेस

पिछले सप्ताह कांग्रेस से इस्तीफा देने की बात कहते हुए कपिल सिब्बल ने बुधवार को समाजवादी पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय के रूप में राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

सिब्बल, जिनका कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने गए थे।

सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। मैं अखिलेश जी को मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं।" उन्होंने कहा, "मैंने 16 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और अब मैं कांग्रेस का वरिष्ठ नेता नहीं हूं।" 

Advertisement

जाहिर है कि अभी तक राज्यसभा में सपा के पांच सदस्य हैं। इसमें कुंवर रेवती रमन सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद और चौधरी सुखराम सिंह यादव का कार्यकाल चार जुलाई को खत्म हो जाएगा। इन्हीं तीन खाली जगहों पर सपा सिब्बल, डिम्पल और जावेद अली को भेजेगी।

गौरतलब है कि सपा के कद्दावर नेता आजम खां की रिहाई में कपिल सिब्बल ने बड़ी भूमिका निभाई है। मंगलवार को आजम खान ने कहा भी था कि अगर पार्टी उन्हें राज्यसभा भेजती है तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी। जानकारों की माने तो अखिलेश आजम खान की नाराजगी दूर करने के लिए सिब्बल को राज्यसभा भेज रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kapil Sibbal, Rajyasbha, Sibbal quits congress, SP, Akhilesh Yadav
OUTLOOK 25 May, 2022
Advertisement