Advertisement
17 October 2021

अब सिद्धू ने क्यों कहा, "पंजाब में कांग्रेस को आखिरी मौका...", रखी 13 मांगें, सोनिया के 'फरमान' का नवजोत ने किया 'उल्लंघन'

फाईल फोटो

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लेने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का पत्र लिखने का सिलसिला अभी भी जारी है। इस बार उन्होंने सोनिया को पत्र लिखकर मिलने के लिए वक्त मांगा है। इसके साथ ही सिद्धू ने अपने लेटर में 13 पॉइंट्स हाईलाइट किए हैं जिन्हें पंजाब सरकार को पूरा करने के लिए कहा है। सिद्धू के इस पत्र से साफ होता नजर आ रहा है कि अभी भी पंजाब कांग्रेस में कलह शांत नहीं हुई है। कही-ना -कही तूफान अब मचा हुआ है।

बात दें, सिद्धू द्वारा सोनिया गांधी को लिखा गया लेटर 15 अक्टूबर का है। जो सिद्धू ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल में शेयर किया है। इसमें 13 पॉइंट्स हाईलाइट किए गए हैं, जिन्हें लेकर कांग्रेस को काम करने के लिए कहा गया है। सिद्धू ने लिखा है कि यह कांग्रेस के पास अंतिम मौका है कि इन मुद्दों पर काम करें।

Advertisement

जानें सिद्धू ने सोनिया गांधी को पत्र में क्या लिखा

1- सिद्धू ने पहले पॉइंट में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मुद्दा उठाया है। कहा है कि दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाए। इसके अलावा कोटकपूरा गोलीकांड पर कार्रवाई को कहा है।

2- पंजाब में ड्रग्स का मुद्दा उठाते हुए सिद्धू ने कहा कि एसटीएफ ने अपनी रिपोर्ट में जिन बड़ी मछलियों का हाथ ड्रग्स ट्रैफिकिंग मामले में होना बताया है, उन पर एक्शन लिया जाए।

3- पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है। यहां पर किसानों की समस्याओं को दूर किया जाए। तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ स्टैंड क्लियर करें। कोल्ड स्टोरेज से लेकर कृषि उत्पादन संबंधित मुद्दों को सुलझाएं।

4- बिजली समस्या से पंजाब को मुक्ति दिलाएं। 24 घंटे बिजली की सप्लाई सुनिश्चित कराई जाए। खासकर ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या खत्म करें।

5- पीपीए (पंजाब पावर कॉरपोरेशन) पर श्वेत पत्र जारी किया जाए। देश में कोयले की कमी को लेकर स्थितियां साफ की जाएं। पंजाब को स्मार्ट, सस्ती और प्रभावी पीपीए का प्रयोग करना चाहिए ताकि पंजाब में बिजली की मांग पूरी की जा सके। सस्ते सोल पावर पर भी काम करना चाहिए।

6- अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति के कल्याण के लिए काम करें। हमारे कैबिनेट में कम से कम एक मजहबी सिख कैबिनेट में होना चाहिए। कैबिनेट में कम से कम दो पिछड़ी जाति के लोग हैं। आरक्षित संसदीय क्षेत्रों के विकास के लिए कम सेस कम 25 करोड़ रुपये स्पेशल पैकेज के तहत दिए जाएं। हर एक दलित को पक्का घर, कृषि भूमि दें।

7- हजारों सरकारी पद खाली पड़े हैं, उन्हें भरा जाए। 20 से ज्यादा यूनियन टीचर्स, डॉक्टर्स, नर्स, लाइन मैन, सफाई कर्मचारियों के मांगों को पूरा करना चाहिए।

8- सिद्धू ने उद्योगों और कारोबारियों की मदद और विकास के लिए सिंगल विंड सिस्टम लागू करने की मांग की है।

9- महिलाओं और युवाओं का विकास हो।

10- सिद्धू ने कहा कि राज्य सरकार को शराब के कारोबार का एकाधिकार करना चाहिए, जैसा तमिलनाडु में है। ऐसा करने से राज्य सरकार को 20,000 करोड़ का फायदा होगा और रोजगार भी बनेंगे।

11- सिद्धू ने सैंड माइनिंग का मुद्दा भी उरठाया है।

12- राज्य सरकार पंजाब में ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था को दुरुस्त करे। ऐसा करने से लोगों को सुविधाएं और रोजगार दोनों मिलेंगे।

13- केबल माफियाओं पर कार्रवाई की मांग

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नवजोत सिंह सिद्धू, सोनिया गांधी, पंजाब कांग्रेस, पंजाब राजनीति, सोनिया को चिट्ठी, Navjot Singh Sidhu, Sonia Gandhi, Punjab Congress, Punjab Politics, letter to Sonia
OUTLOOK 17 October, 2021
Advertisement