Advertisement
16 January 2022

ओवैसी ने जारी की एआईएमआईएम प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, यूपी चुनाव में उतारे ये दिग्गज नेता

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है।

एआईएमआईएम ने जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं उनमें लोनी (गाजियाबाद), गढ़ मुक्तेश्वर और धौलाना (हापुड़), सिवाल खान, सरधना और किठौर (सभी मेरठ), सहारनपुर में बेहट, बरेली और सहारनपुर ग्रामीण हैं।


यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा घोषित यह पहली सूची है।

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा। 10 मार्च को नतीजे घोषित होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एआईएमआईएम प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, यूपी विधानसभा चुनाव, एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी, First List of AIMIM Candidates, UP Assembly Elections, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi
OUTLOOK 16 January, 2022
Advertisement