Advertisement
25 February 2025

अखिलेश ने कसा शेयर बाजार में जारी गिरावट पर तंज, कहा- मध्यम वर्ग का निवेश खत्म

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि इससे मध्यम वर्ग का निवेश खत्म हो गया है।

को लील गयी है।'' 
 
उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया भर से निवेशकों को आमंत्रण देने की होड़ में लगीं ‘डबल इंजन’ की सरकारें पहले अपने निवेशकों को तो सुरक्षित कर लें फिर किसी और को आश्वस्त करने के ‘ढोंगी इवेंट’ करें।''
उन्होंने कहा, ''कुछ महीनों से निफ़्टी के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण ये समाचार छप रहे हैं कि इस वर्ष इंडियन शेयर मार्केट दुनिया के उभरते बाजारों में थाईलैंड व फ़िलीपीन्स के बाद तीसरा सबसे कमज़ोर शेयर बाजार हो गया है।''

उन्होंने कहा, ''एक तरफ़ 80 करोड़ लोग सरकारी अनाज पर जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं और दूसरी तरफ़ जिन्होंने बचत को शेयर में लगा दिया था वो भी कंगाल हो गये हैं, ऐसे हालातों में भी भाजपा सरकार लोगों को गलत बात करके बहलाना-फुसलाना चाहती है। ये आर्थिक ठगी बंद होनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निवेशक कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!''

Advertisement

यादव की टिप्पणी भारतीय शेयर बाजार के प्रदर्शन पर चिंताओं के बीच आई है, जिसमें हाल ही में उतार-चढ़ाव देखा गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Akhilesh yadav, BJP, Share market, Share market fall, Indian stock market
OUTLOOK 25 February, 2025
Advertisement