Advertisement
19 December 2021

आईटी रेड के बाद भड़के अखिलेश यादव, कहा- 'पार्टी के नेताओं के फोन हो रहे टैप, हर शाम सुनी जाती है रिकॉर्डिंग'

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में राजनीति गरमाने लगी है। सत्त्ता पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ आज बड़ा आरोप लगाया है। एनडीटीवी की खबर के अनुसार उन्होंने कहा कि उनका और उनकी पार्टी के नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री खुद हर शाम उसकी रिकॉर्डिंग सुनते हैं।

हालही में आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश यादव के करीबी लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। ये छापेमारी मनोज यादव, जैनेंद्र यादव और सपा प्रवक्ता राजीव राय के घरों में की गई थी। इसे लेकर अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी इस बात का संकेत है कि भाजपा चुनाव हारने वाली है। सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल 'यूपी+योगी' उपयोगी कहे जाने को खारिज करते हुए उन्हें 'अनुपयोगी' करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा भी उसी स्क्रिप्ट पर काम रही है जो कांग्रेस बतौर शासक सौंपकर गई है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, यूपी विधानसभा चुनाव, Samajwadi Party, Akhilesh Yadav, UP Assembly Elections
OUTLOOK 19 December, 2021
Advertisement