Advertisement
15 December 2021

यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर अखिलेश ने टिकैत को दिया ये प्रस्ताव, जानें किसान नेता ने क्या कहा

उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों को देखते हुए किसान नेता राकेश टिकैत की सक्रियता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। वे इन चुनावों में अपनी भागीदारी निभाएंगे या नहीं, निभाएंगे तो किस पार्टी के साथ खड़े होंगे इस पर पूरी तरह सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का न्यौता दिया है। यह बात उन्होंने समाचार चैनल आजतक से कही है। हालांकि अखलेश के इस प्रस्ताव को राकेश टिकैत ने पूरी तरह से नकार दिया है। 

जौनपुर में रैली के दौरान अखिलेश यादव ने समाचार चैनल से बातचीत में कहा, 'राकेश टिकैत को मैं लंबे वक्त से जानता हूं और वह समय समय पर किसानों के मुद्दों को उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी हमारी कोई बातचीत नहीं है, लेकिन हमारे संबंध और बातचीत का सिलसिला पहले भी था और आगे भी रहेगा।'

क्या आप अपनी पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए कहेंगे, इस सवाल पर अखिलेश ने कहा, 'मैं अभी कुछ नहीं कह सकता हूं। ये निर्णय राकेश टिकैत पर है क्योंकि वह और उनके साथी जानते हैं कि राजनीति क्या है और आंदोलन कैसे करते हैं।' अखिलेश यादव ने कहा कि अगर वह चुनाव लड़ना चाहते हैं तो ये अच्छी बात है और उनका स्वागत है।

Advertisement

गौरतलब है कि अखिलेश यादव द्वारा राकेश टिकैत को दिए इस न्यौते से पहले इससे जुड़ा एक और वाकया सामने आया था। मिशन 2022 को लेकर मेरठ में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की फोटे अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के साथ लगाई गई थी। लेकिन, इन्हें राकेश टिकैत के मेरठ पहुंचने से पहले हटा दिया गया।

इसे लेकर उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति आने वाले समय पर बताएंगे। हमसे बिना पूछे हमारे पोस्टर का इस्तेमाल किया गया। हमने उन्हें कहा कि हमारे पोस्टर आप हटाओ। हमारे पोस्टर का कोई भी राजनीतिक पार्टी इस्तेमाल ना करे, हम चुनाव नहीं लड़ेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: यूपी विधानसभा चुनाव, राकेश टिकैत, अखिलेश यादव, किसान नेता, उत्तर प्रदेश चुनाव, UP Assembly Election, Rakesh Tikait, Akhilesh Yadav, Farmer Leader, Uttar Pradesh Election
OUTLOOK 15 December, 2021
Advertisement