Advertisement
08 June 2024

अखिलेश यादव ने नीट परीक्षा पर किया सवाल, स्‍वत: संज्ञान लेकर न्‍यायालय जांच कर दोषियों को सजा दे

विपक्षी दलों के समूह ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के प्रमुख घटक दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-यूजी (नीट-यूजी) में गड़बड़ी का आरोप लगाया और मांग की कि इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए न्यायालय से गहन जांच कराकर इसके दोषियों को सख्त सजा दी जाए।

नीट-यूजी का परिणाम चार जून को घोषित किया गया। सपा प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘चिकित्सक बनने के लिए पूरे देश में प्रवेश परीक्षा के रूप में आयोजित की जाने वाली परीक्षा ‘नीट’ के परिणाम में सैकड़ों अभ्यर्थियों के शत प्रतिशत नंबर आए हैं।’’

यादव ने कहा, ‘‘इनमें भी एक ही परीक्षा केंद्र से कई लोगों के एक साथ पूरे नंबर आना, एक बड़ी धांधली की ओर संकेत करता है।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में परीक्षाएं प्रश्नपत्र लीक कराने, किसी और की जगह पेपर दिलाने, सेंटर के साथ साठगांठ करने और परिणाम अपने अनुसार कराने जैसे धंधे का रूप धारण करती जा रही हैं।’’

Advertisement

लोकसभा चुनावों के दौरान अपनी सभाओं में भर्ती परीक्षाओं की गड़बड़ी को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर लगातार हमलावर रहे अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘अधिकतर परीक्षाओं में लगभग एक जैसा ही घपला होना कोई संयोग नहीं हो सकता। इससे देश का युवा व्यवस्था में विश्वास खोने लगा है। युवाओं की हताशा का मतलब है कि भविष्य हताश है।’’

उन्‍होंने मामले की निंदा करते हुए न्‍यायालय से मांग की, ‘‘ये भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामियों में से एक है। इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए माननीय (उच्चतम) न्यायालय गहन जांच करके, इसके दोषियों को सख्त सजा देकर भविष्य में इस प्रकार के दोहराव की किसी भी आशंका को निर्मूल करे।’’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Akhilesh Yadav, NEET exam, NEET scam, Congress, BJP, UGC
OUTLOOK 08 June, 2024
Advertisement