Advertisement
27 December 2021

पंजाब विधानसभा चुनाव: अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से की मुलाकात, जानें किस मुद्दे पर हुई बात

एएनआई

पंजाब में चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही है। सभी पार्टियां अपना नफा-नुकसान देखकर चुनावी गोटी को फिट बैठाने की जुगत में लग गयी हैं। इसी बीच, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और नवगठित पंजाब लोक कांग्रेस के नेता अमरिंदर सिंह ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की।

बैठक शाह के आवास पर चल रही थी, जहां तीनों नेताओं ने पंजाब विधानसभा चुनाव पर चर्चा किया। भाजपा ने घोषणा की है कि वह अमरिंदर सिंह की पार्टी के साथ मिलकर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

गौरतलब हो कि सिंह पंजाब चुनाव के लिए रणनीति बनाने के लिए विभिन्न भाजपा नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों पार्टियां अकाली दल की विभिन्न शाखाओं को साथ लेकर एक बड़ा गठबंधन बनाएंगी।

Advertisement

मीडिया में चल रहे खबरों के मुताबिक, पंजाब विधानसभा के कुल 117 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 70 से 82 सीटों और शेष सीटों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह और ढींढसा को पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amit Shah, Amrinder Singh, Punjab Legislative election, JP Nadda, latest election updates
OUTLOOK 27 December, 2021
Advertisement