Advertisement
06 August 2025

अमित शाह बने देश के सबसे लंबे कार्यकाल वाले गृह मंत्री, पीएम मोदी बोले- यह तो अभी शुरुआत है

अमित शाह ने 5 अगस्त 2025 को भारत के सबसे लंबे कार्यकाल वाले गृह मंत्री बनने का रिकॉर्ड बना लिया। उन्होंने 2,258 दिन इस पद पर रहकर लालकृष्ण आडवाणी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1998 से 2004 तक 2,256 दिन गृह मंत्री का कार्यभार संभाला था। यह ऐतिहासिक दिन उसी दिन आया जिस दिन जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की छठी वर्षगांठ भी थी—एक ऐसा निर्णय जिसे अमित शाह के सबसे बड़े राजनीतिक कदमों में गिना जाता है।

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की संसदीय बैठक में शाह को बधाई दी और कहा, "यह तो अभी शुरुआत है... हमें और आगे जाना है।" मोदी के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, कुछ लोग इसे शाह के भविष्य की ओर संकेत मान रहे हैं, तो कुछ इसे पार्टी की सामूहिक यात्रा का हिस्सा मानते हैं। मोदी ने शाह की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए अनुच्छेद 370, आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैये, आंतरिक सुरक्षा की मजबूती, और एनडीए के घटक दलों में समन्वय जैसे प्रयासों को सराहा।

मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें “आधुनिक चाणक्य” बताते हुए बधाई दी और मणिपुर में ड्रग्स के खिलाफ अभियान और उग्रवादियों से बातचीत को शाह की दूरदृष्टि का परिणाम बताया। शाह के कार्यकाल को नागरिकता संशोधन कानून (CAA), ऑपरेशन सिन्दूर, नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति लाने, और आतंकवाद के खिलाफ आक्रामक रणनीति से भी जोड़ा जाता है।

Advertisement

उनके नेतृत्व में गृह मंत्रालय ने न केवल आंतरिक सुरक्षा को मजबूत किया, बल्कि विवादास्पद और ऐतिहासिक फैसलों के जरिये सरकार की निर्णायक छवि भी गढ़ी। ऐसे में जब प्रधानमंत्री खुद कहते हैं कि “अभी तो शुरुआत है,” तो यह सिर्फ एक तारीफ नहीं, बल्कि एक संकेत भी माना जा रहा है कि अमित शाह की राजनीतिक यात्रा में आगे और भी अहम पड़ाव आने वाले हैं। ये बयान न केवल शाह के लिए व्यक्तिगत प्रशंसा है, बल्कि यह भाजपा के भीतर भविष्य की रणनीति, उत्तराधिकार और नेतृत्व के विमर्श की जमीन भी तैयार करता है। 2,258 दिन का यह आंकड़ा अब एक रिकॉर्ड से ज्यादा, एक राजनीतिक संदेश बन चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amit Shah, Home Minister, longest tenure, Narendra Modi, NDA meeting, Article 370, Jammu and Kashmir, LK Advani, Modi Government, Internal Security, Naxalism
OUTLOOK 06 August, 2025
Advertisement