Advertisement
23 November 2024

अमित शाह ने महाराष्ट्र चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर फडणवीस को बधाई दी

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोन किया और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी।

निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाला ‘महायुति’ गठबंधन महाराष्ट्र में सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर है और 288 विधानसभा सीट में से 222 पर आगे है। भाजपा अब तक तीन सीट जीत चुकी है और अन्य 124 सीट पर बढ़त बनाए हुए है।

फडणवीस के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की कि शाह ने उन्हें फोन किया और पार्टी के मजबूत प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

इस बीच, देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने ‘महायुति’ के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की।
Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी किसी अफवाह पर विश्वास नहीं किया और जानती थी कि वह (देवेंद्र) अच्छा करेंगे। पार्टी की सफलता का श्रेय ‘मुख्यमंत्री माझी लाडी बहिन’ योजना और देवेंद्र के प्रयासों तथा लोकप्रियता को दिया जा सकता है...वह बहुत बुद्धिमान, होशियार एवं साहसी हैं और इसी वजह से उन्हें यह सफलता मिली है।’’

भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने मिलकर काम किया और लोगों का विश्वास जीता। शरद पवार ने शिवसेना और भाजपा के स्वाभाविक गठबंधन को तोड़ दिया था। इससे बालासाहेब ठाकरे के समर्थक नाराज थे।’’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Devendra Fadnavis, BJP, Amit Shah, Maharashtra assembly election, Maharashtra politics
OUTLOOK 23 November, 2024
Advertisement