अमित शाह ने महाराष्ट्र चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर फडणवीस को बधाई दी
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोन किया और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी।
निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाला ‘महायुति’ गठबंधन महाराष्ट्र में सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर है और 288 विधानसभा सीट में से 222 पर आगे है। भाजपा अब तक तीन सीट जीत चुकी है और अन्य 124 सीट पर बढ़त बनाए हुए है।
फडणवीस के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की कि शाह ने उन्हें फोन किया और पार्टी के मजबूत प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी किसी अफवाह पर विश्वास नहीं किया और जानती थी कि वह (देवेंद्र) अच्छा करेंगे। पार्टी की सफलता का श्रेय ‘मुख्यमंत्री माझी लाडी बहिन’ योजना और देवेंद्र के प्रयासों तथा लोकप्रियता को दिया जा सकता है...वह बहुत बुद्धिमान, होशियार एवं साहसी हैं और इसी वजह से उन्हें यह सफलता मिली है।’’
भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने मिलकर काम किया और लोगों का विश्वास जीता। शरद पवार ने शिवसेना और भाजपा के स्वाभाविक गठबंधन को तोड़ दिया था। इससे बालासाहेब ठाकरे के समर्थक नाराज थे।’’