अमित शाह ने नीतीश कुमार को बताया सत्ता का भूखा, कहा- जेपी की विचारधारा त्याग चुके हैं मुख्यमंत्री
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बिहार में महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए बिहार की महागठबंधन सरकार पर जयप्रकाश नारायण की विचारधारा त्यागकर सत्ता के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाने का आरोप लगाया है।
गृह मंत्री ने जेपी नारायण के पैतृक गांव ‘सीताब दियारा’ में उनकी 120वीं जयंती के अवसर पर एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “जो लोग खुद को जयप्रकाश नारायण का शिष्य बताते हैं, उन्होंने उनकी समाजवादी विचारधारा का त्याग कर दिया है।”
शाह ने कहा, “जेपी नारायण ने अपना पूरा जीवन देश भर के भूमिहीनों और गरीबों के लिए गुजारा। जब 70 के दशक में भ्रष्टाचार और सत्ता में चूर शासन के अधिकारियों ने देश में जब आपातकाल लगाने का काम किया तब जयप्रकाश जी ने इसके खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन किया।”
शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले करते हुए कहा, "वह सत्ता के भूखे हैं, और सत्ता के लिए उन्होंने जेपी की विचारधाराओं का त्याग किया और कांग्रेस से हाथ मिला लिया। उनका जेपी की विचारधाराओं से कोई लेना-देना नहीं है।"