Advertisement
11 October 2022

अमित शाह ने नीतीश कुमार को बताया सत्ता का भूखा, कहा- जेपी की विचारधारा त्याग चुके हैं मुख्यमंत्री

ANI

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बिहार में महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए बिहार की महागठबंधन सरकार पर जयप्रकाश नारायण की विचारधारा त्यागकर सत्ता के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाने का आरोप लगाया है।

गृह मंत्री ने जेपी नारायण के पैतृक गांव ‘सीताब दियारा’ में उनकी 120वीं जयंती के अवसर पर एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “जो लोग खुद को जयप्रकाश नारायण का शिष्य बताते हैं, उन्होंने उनकी समाजवादी विचारधारा का त्याग कर दिया है।”

शाह ने कहा, “जेपी नारायण ने अपना पूरा जीवन देश भर के भूमिहीनों और गरीबों के लिए गुजारा। जब 70 के दशक में भ्रष्टाचार और सत्ता में चूर शासन के अधिकारियों ने देश में जब आपातकाल लगाने का काम किया तब जयप्रकाश जी ने इसके खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन किया।”

Advertisement

शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले करते हुए कहा, "वह सत्ता के भूखे हैं, और सत्ता के लिए उन्होंने जेपी की विचारधाराओं का त्याग किया और कांग्रेस से हाथ मिला लिया। उनका जेपी की विचारधाराओं से कोई लेना-देना नहीं है।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amit Shah, Nitish Kumar, Bihar, RJD, JDU, Congress, JP Narayan, Mahagathbandhan,
OUTLOOK 11 October, 2022
Advertisement