Advertisement
13 February 2022

पंजाब चुनाव में हुई अमित शाह की एंट्री, चन्नी पर साधा निशाना, कहा- जो आदमी पीएम के रूट को सुरक्षा नहीं दे सकता, वो पंजाब को क्या सुरक्षा देगा?

ANI

आने वाले दिनों में पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और इस बीच राज्य में गृह मंत्री अमित शाह की एंट्री हो गई है। किसान आंदोलन के बाद अमित शाह रविवार को पहली बार पंजाब आए हैं। उन्होंने लुधियाना में जनता को संबोधित करते हुए नशामुक्त पंजाब का नारा दिया और अपना भाषण सिखों के दस गुरुओं को नमन करते हुए शुरू किया। अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कांग्रेस, आप समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला।

अपने भाषण की शुरुआत में शाह ने मुख्यमंत्री चन्नी पर हमला बोलते हुए कहा कि चन्नी के नेतृत्व में पंजाब सुरक्षित रह सकता है क्या? उन्होंने कहा, "चन्नी साहब आप फिर से सरकार बनाने का ख्वाब देख रहे हैं। जो आदमी देश के प्रधानमंत्री का रूट सुरक्षित नहीं रख सकता, वो पंजाब को क्या सुरक्षित रख सकता है? चन्नी जी आपको एक सेकंड भी यहां पर शासन करने का अधिकार नहीं है।"

गृह मंत्री ने अपने संबोधन में केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल सिर्फ वोटो की राजनीति करते हैं, उनका पंजाब के सुरक्षा से कोई लेनादेना नहीं है। अमित शाह ने कहा, "मैंने अभी अरविंद केजरीवाल का भाषण सुना, वो कह रहे हैं कि हम नशे को भगाएंगे। केजरीवाल साहब पूरी दिल्ली को शराब में डुबोने के बाद आप पंजाब में आकर कहते हैं कि हम इसे नशे से मुक्त करेंगे।"

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में सबसे बड़ा मुद्दा सुरक्षा का है क्योंकि पाकिस्तान यहां से सटा हुआ है इसलिए सत्ता ऐसी हाथों में दीजिए जो पंजाब और देश की सुरक्षा को मज़बूत करे, दुश्मनों को उंगली करने का भी मौका ना दें।

आपको बता दे कि पंजाब में इस बार चौतरफा मुकाबला देखने को मिल रहा है। राज्य में 20 फरवरी को एक चरण में विधानसभा चुनाव होंगे और मतदान का नतीजा 10 मार्च को निकलेगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amit Shah, Arvind Kejriwal, Charanjeet Singh Channi, Assembly election, Punjab, AAP, Congress, BJP
OUTLOOK 13 February, 2022
Advertisement