Advertisement
30 December 2016

समाजवादी पार्टी में वर्चस्व की जंग से कार्यकर्ताओं में निराशा

पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो सूची जारी की उससे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खासा नाराज हो गए। इसको लेकर अखिलेश ने अपने समर्थकों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित किया कि पार्टी से अलग होकर चुनाव लड़ा जाए तो कैसी स्थिति रहेगी। समर्थकों का जोश देखकर मुख्यमंत्री ने अपने करीबियों की एक सूची जारी कर दी। इस सूची में कुछ नाम तो पूर्ववर्ती सूची से मेल खाते थे लेकिन कुछ नए नाम थे। इसको लेकर कई जगहों पर कार्यकर्ताओं में असमंजस देखा गया कि आखिर समाजवादी पार्टी का असली उम्मीदवार कौन है?


अखिलेश यादव के एक करीबी नेता के मुताबिक अगर पार्टी प्रमुख ने फैसला नहीं माना तो सपा से अलग होकर चुनाव लड़ा जाएगा। लेकिन वर्चस्व की इस जंग में सबसे बड़ा खतरा कार्यकर्ताओं का दूसरे दलों में खिसकना माना जा रहा है। परिवार की आपसी कलह से कार्यकर्ता इसलिए भी निराश हो रहे हैं कि आपसी लड़ाई में पार्टी के लिए बड़ा खतरा पैदा हो जाएगा। जहां अखिलेश समर्थकों को टिकट मिला है वहां शिवपाल के समर्थक विरोध करेंगे और जहां शिवपाल के समर्थकों को टिकट मिलेगा वहां अखिलेश समर्थक विरोध करेंगे। ऐसे में कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव, विधानसभा चुनाव, मुलायम सिंंह यादव, समाजवादी पार्टी
OUTLOOK 30 December, 2016
Advertisement