Advertisement
01 August 2017

एडीआर का दावा: नीतीश की नई सरकार में 75 फीसदी मंत्री दागी

FILE PHOTO

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट में बताया है कि भाजपा के साथ मिलकर नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी नई सरकार के 75 फीसदी से ज्यादा मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि बिहार की पिछली महागठबंधन सरकार में दागी मंत्रियों की संख्या इस बार की सरकार से कम थी।

कितने दागी?

रिपोर्ट के अनुसार, जदयू और एनडीए की मौजूदा सरकार के 29 में से 22 मंत्रियों के विरूद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं पिछली महागठबंधन सरकार में कुल 28 मंत्रियों में से 19 मंत्री दागी थे। नीतीश सरकार के जिन 22 मंत्रियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, उनमें नौ के खिलाफ गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं।

Advertisement

कुछ और अहम बातें

इस रिपोर्ट में कुछ और अहम बातें भी निकलकर सामने आई हैं।

-नई सरकार के नौ मंत्रियों की शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास से लेकर 12वीं पास तक है, जबकि 18 मंत्री ग्रेजुएट या इससे ऊंची डिग्री वाले हैं।

-रिपोर्ट के अनुसार, पिछली कैबिनेट में दो महिलाएं शामिल की गई थीं, जबकि नई कैबिनेट में सिर्फ एक महिला हैं।

- नीतीश की अगुवाई वाली नई कैबिनेट में करोड़पतियों की संख्या घटकर 21 हो गई है, जबकि पिछली सरकार में इनकी संख्या 22 थी। 29 मंत्रियों की औसत संपत्ति 2.46 करोड़ रूपए है।

गौरतलब है कि महागठबंधन से  नाता तोड़कर 26 जुलाई को नीतीश ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन इस्तीफे के कुछ ही समय बाद उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बना ली।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ADR, 75 percent, ministers, Nitish, new government, criminal cases
OUTLOOK 01 August, 2017
Advertisement