उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बागियों से परेशान भाजपा
टिकट वितरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय स्तर पर तो विरोध प्रदर्शन किया ही इसके साथ ही भाजपा मुख्यालय और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर भी प्रदर्शन हुए। उत्तर प्रदेश में भाजपा ने जो 149 सीटों के लिए उम्मीवार घोषित किए हैं उसमें करीब डेढ़़ दर्जन उम्मीदवार दूसरे दलों से आए हैं। पार्टी के नेताओं के परिजनों का टिकट परिवारवाद के नााम पर काटा जा रहा है। जिसे लेकर पार्टी केे कई नेता परेशान हैं। जेवर, दादरी, बरेली, बदायूं में उम्मीदवारों को लेकर विरोध तेज हो गया है।
फतेहपुर सीकरी से भाजपा सांसद बाबूूलाल ने बाह से घोषित उम्मीदवार पक्षालिका सिंह का प्रचार करने से मना कर दिया है। बाबूलाल का कहना है कि सपा से भाजपा में शामिल पक्षालिका ने सपा सरकार में भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट की। वहीं लखनऊ में टिकट कटने से नाराज कई नेता आत्मदाह करने पहुंंच गए। उत्तराखंड की कई सीटों को लेकर बवाल मचा हुआ है। भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं ने विरोध तेज कर दियाहै।