Advertisement
19 December 2016

बडे़ नेताओं के बसपा छोड़ने से अविचलित मायावती के निशाने पर रहे मोदी और अखिलेश

मायावती की पार्टी से इस वर्ष कई कद्दावर नेताओं ने किनारा कर लिया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य इनमें प्रमुख नाम है, जो बसपा छोडकर भाजपा में शामिल हो गये। आर के चौधरी और ब्रजेश पाठक ने भी बसपा छोड़ दी। अक्सर धन लेकर टिकट देने के आरोपों का सामना करने वाली मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी देश में एकमात्र एेसी पार्टी है, जिसके पास गलत तरीके से अर्जित धन नहीं है। उन्होंने माना कि टिकट चाहने वाले आर्थिक योगदान करते हैं और इस राशि का उपयोग पार्टी संगठन को मजबूत करने एवं चुनाव लड़ने में किया जाता है।

नोटबंदी पर मायावती के तेवर काफी कड़े हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर देश में अघोषित आर्थिक इमरजेंसी लगाने का आरोप मढ़ा। उन्होंने आरोप लगाया, इतना बड़ा फैसला लेने से पहले गरीबों के बारे में नहीं सोचा गया और पूंजीपतियोें को बड़े पैमाने पर लाभ पहुंचाया गया। बसपा का मानना है कि नोटबंदी का यह फैसला भाजपा के लिये विनाशकारी साबित होगा और लोग बसपा पर आस टिकायेंगे। वर्ष भर मायावती के निशाने पर एक ओर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार रही तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की सपा सरकार पर भी उन्होंने जमकर हमला बोला।

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मायावती ने सपा सरकार और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाकाम होने का दावा करते हुए कहा कि सपा सरकार की नीतियां ढुलमुल हैं और उसकी भाजपा से मिलीभगत है। सपा की सरकार बनने के बाद से ही कानून का राज समाप्त हो गया। मुसलमानों को अगले विधानसभा चुनाव में बसपा की ओर आकर्षित करने की कवायद में मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सर्वसमाज विशेषकर मुसलमानों को यह समझाना बहुत जरूरी है कि सपा में उनके हित सुरक्षित नहीं हैं। दो खेमों में बंटी सपा को वोट देने का मतलब भाजपा को जिताना है।

Advertisement

मायावती एक ओर मुसलमानों से खुलकर वोट मांग रही हैं तो उन्हीं की पार्टी के नेता महासचिव सतीश मिश्र भाईचारा सम्मेलनों के जरिए समाज के अन्य तबकों खासकर ब्राहमणों को जोड़ने की कवायद में लगे हुए हैं। नोटों की माला वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी पर भी मायावती ने पलटवार करते हुए कहा कि दलित की बेटी माला पहने, ये बात प्रधानमंत्री को हजम नहीं होती। मोदी खुद अपने गिरेबान में झांककर देखें कि वह दूध के कितने धुले हैं। मूर्तियों और पार्क के निर्माण के लिए विरोधियों के निशाने पर रहने वाली मायावती ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस बार बसपा की सरकार बनी तो उनका पूरा ध्यान कानून व्यवस्था दुरूस्त करने और विकास की ओर होगा।

भाजपा के निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी और बेटी पर बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की विवादास्पद टिप्पणी भी इस वर्ष चर्चित रही। कांशीराम द्वारा 1984 में गठित बसपा का मुख्य आधार उत्तर प्रदेश में ही है। मायावती ने 1993 में सपा के साथ गठबंधन सरकार बनायी थी। दो जून 1995 को बसपा ने सपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद तीन जून 1995 को भाजपा की मदद से मायावती मुख्यमंत्राी बनीं लेकिन अक्तूबर 1995 में भाजपा ने समर्थन वापस ले लिया। मायावती ने वर्ष 2007 में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का नारा देते हुए पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी लेकिन 2012 में सपा के हाथों सत्ता गंवा दी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बसपा, भाजपा, मायावती, नाेटबंदी, अखिलेेश यादव, सपा, नरेंद्र मोदी
OUTLOOK 19 December, 2016
Advertisement