Advertisement
14 January 2017

पंजाब में बागियों से परेशान हैं कांग्रेस के कई उम्‍मीदवार

कांग्रेस ने राज्‍य की 117 सीटों में से 108 सीटों पर उम्‍मीदवार खड़ा कर दिए हैं। बाकी बची सीटों पर घमासान जारी है। भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल नवजोत सिंह सिधू का  नाम अभी किसी सूची में नहीं आया है। जिन सीटों पर अभी पेंंच फंसा है उनमें लुधियाना ईस्‍ट, जालंधर कैंट, अमृृतसर  ईस्‍ट व साउथ और सानेेवाले है। बताया जा रहा है कि जालंधर ईस्‍ट से मनीष तिवारी के नाम को लेकर पेंच फंसा है। वहीं अमृतसर ईस्‍ट की सीट भी फंसी है जहां स नवजोत कौर विधायक हैं।

कांग्रेस ने अमृतसर लोकसभा सीट के लिए युवा चेहरा मैदान में उतारा है। अमृतसर के जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष गुरजीत सिंह ओजला को उम्‍मीदवार बनाया गया है। लेकिन टिकट की उम्‍मीद लगाए बैठे कई उ  म्‍मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़़ने की  तैयारी कर रहे हैं। इसलिए पार्टी आलाकमान की मुश्किलें बढ़ गई है। खबर है कि कुछ बागियों को संगठन में जिम्‍मेवारी दी जा सकती है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पंजाब, कांग्रेस, बाकी, विधानसभा चुनाव, उम्‍मीदवार
OUTLOOK 14 January, 2017
Advertisement