14 May 2016
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की सीटों के लिए लॉबिंग हुई तेज
आउटलुक
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटें खाली हो रही है जिसमें समाजवादी पार्टी सात लोगों को राज्यसभा भेज सकती है वहीं बसपा दो और भाजपा की ओर से एक उम्मीदवार को राज्यसभा भेज सकती है। ऐसे में समाजवादी पार्टी से कई लोगों को उम्मीदे हैं कि उनको जगह मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक एक मीडिया दिग्गज के अलावा पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का नाम भी चर्चा में है। इसके अलावा पार्टी कई और नेताओं के नाम पर विचार कर रही है।
सबसे ज्यादा संकट में बसपा और भाजपा में है। क्योंकि बसपा से सतीश चंद्र मिश्रा का राज्यसभा में जाना तय है और दूसरी उम्मीदवारी के लिए कई लोग लॉबिंग कर रहे हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति भाजपा की है क्योंकि केंद्र सरकार के सात मंत्रियों का कार्यकाल खत्म हो रहा है और भाजपा के कई लोग टकटकी लगाए बैठे हुए हैं।