मनमोहन सिंह के सलाहकार ने सोनिया मुक्त कांग्रेस की सलाह दी
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस का जनाधार लगातार गिर रहा है और पार्टी के हाथ से केरल और असम जैसे महत्वपूर्ण राज्य भी निकल गए। ऐसे में कांग्रेस को लेकर आलोचना का दौर भी शुरू हो गया है। संजय बारू ने एक अंग्रेजी अखबार में लिखे लेख के जरिए कांग्रेस को मजबूत होने के आधार सुझाए हैं। बारू के मुताबिक अगर कांग्रेस को मजबूत होना है तो पार्टी के पुराने कद्दावर नेताओं को साथ लेकर कमान उनको सौंप देनी चाहिए।
एक समय कांग्रेस के मजबूत क्षत्रप के रूप में पहचान बना चुके शरद पवार, ममता बनर्जी ने पार्टी छोड़कर अलग पार्टी बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वहीं कांग्रेस का जनाधार लगातार खिसकता जा रहा है। ऐसे में बारू ने सलाह दिया है कि कांग्रेस को अब नेतृत्व परितर्वन के बारे में सोचना होगा और उन कद्दावर नेताओं को जोड़ना होगा जो पार्टी से अलग हो चुके हैं। एक समय था जब कांग्रेस में क्षेत्रीय स्तर पर कद्दावर नेताओं की टीम हुआ करती थी जिसमें जीके मूपनार से लेकर भागवत झा आजाद, नारायण दत्त तिवारी जैसे नेता हुआ करते थे। लेकिन आज पार्टी के पास ऐसे कद्दावर नेताओं की कमी है। ऐसे में बारू का सुझाव कई मायनों में कांग्रेस नेतृत्व के लिए सोचने का विषय हो सकता है।