Advertisement
21 July 2017

चुनाव हारने के बाद भी मीरा कुमार ने बनाया यह रिकॉर्ड

FILE PHOTO

रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति चुनाव में कुल 7,02,044 मत हासिल किए। वहीं मीरा कुमार को 3,67,314 मिले। इस राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार जीत हासिल नहीं कर सकीं लेकिन उन्होंने  50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। बता दें मीरा कुमार ने 34.35 फीसदी वोट पाकर अब तक के हारने वाले प्रत्याशियों में सबसे अधिक वोट पाएं हैं।

इससे पहले  यह रिकॉर्ड पूर्व चीफ जस्टिस कोका सुबब्बाराव पास था, जिन्होंने 1976 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने में राष्ट्रपति जाकिर हुसैन से शिकस्त पाई थी।  पूर्व चीफ जस्टिस राव ने 3.63 लाख वोट प्राप्त किए थे। उस समय उनका वोट प्रतिशत 43 था, जबकि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को 367314 वोट मिले। हालांकि मीरी कुमार का वोट प्रतिशत राव से लगभग 10 फीसदी कम 34 फीसदी है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Meera Kumar, record, losing, election
OUTLOOK 21 July, 2017
Advertisement