कैबिनेट फेरबदल में अटकलबाजों को निराश करेंगे मोदी
बताया जाता है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बीच बैठक में इस फेरबदल पर बातचीत हुई है। हालांकि केंद्रीय कैबिनेट में बड़े बदलाव की अटकलें लगाने वालों को निराशा हो सकती है।
दरअसल कैबिनेट में एक सीट तो तत्काल खाली हुई है। केंद्रीय खेल राज्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के असम के मुख्यमंत्री बनने के कारण अब प्रधानमंत्री को किसी और को यह जिम्मेदारी देनी होगी। मगर इस फेरबदल में वरिष्ठ मंत्रियों को हटाए जाने की कोई उम्मीद नहीं है। पहले ऐसी चर्चाएं थीं कि प्रधानमंत्री एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्र को बदल सकते हैं मगर उत्तर प्रदेश में अपने हालिया दौरे में मोदी ने कलराज की तारीफ कर दी। ऐसे में कलराज की कुर्सी सलामत मानी जा रही है। वैसे भी पीएम अभी यूपी के किसी ब्राह्मण नेता को पद से हटाकर वहां के जातीय समीकरणों को भाजपा के खिलाफ करने का जोखिम शायद ही लें।
इन बदलावों में यूपी और पंजाब के आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखे जाने की उम्मीद है। ऐसे में अगर इन राज्यों से कुछ नए चेहरे दिख जाएं तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। अटकलें यह भी हैं कि सोनोवाल की जगह असम से किसी और सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है क्योंकि पूर्वोत्तर के प्रतिनिधि के तौर पर सोनोवाल के अलावा सिर्फ किरण रिजुजु ही बचते हैं।