Advertisement
04 March 2017

भाजपा ने राजग के इन सहयोगी दलों को प्रचार से रखा दूर

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ रामविलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा केंद्र सरकार में राज्य मंत्री हैं वहीं लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान भी केंद्र में कैबिनेट मंत्री हैं। इन दाेनों ही नेताओं का उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में एक खास वर्ग के मतदाताओं के बीच अपनी पहचान हैं। उपेंद्र कुशवाहा कोइरी समुदाय से आते हैं जबकि पासवान पासी समाज से हैं। पूर्वांचल में कोइरी और पासी समाज कई सीटों पर निर्णायक भूमिका में है। लेकिन भाजपा ने इन दोनों नेताओं को प्रचार से दूर रखा। जबकि केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई मंत्री पूर्वांचल की कई सीटों पर डेरा डाले हुए हैं।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा आउटलुक से बातचीत में स्वीकारते भी हैं कि उन्हें प्रचार के लिए नहीं बुलाया गया। वहीं रामविलास पासवान को भी प्रचार के लिए नहीं बुलाया गया इसलिए उन्होने विधानसभा चुनाव से दूरी बनाए रखी। प्रदेश में शनिवार को छठे चरण का मतदान है जबकि आठ मार्च को अंतिम चरण का मतदान है। ऐसे में अब उम्मीद कम ही है कि इन दोनों नेताओं को प्रचार के लिए बुलाया जाए।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, रालोसपा, लोजपा, रामविलास पासवान, उपेंद्र कुशवाहा
OUTLOOK 04 March, 2017
Advertisement