Advertisement
05 July 2017

मतभेद दूर करने के लिए नीतीश से बात कर सकते हैं राहुल

FILE PHOTO

राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए प्रत्याशी मीरा कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समर्थन नहीं दिए जाने के बाद कांग्रेस उनसे मतभेद दूर करने की जुगत में है। अब राहुल गांधी खुद नीतीश कुमार से बातचीत करना चाहते हैं। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में नीतीश के बदले रुख को राहुल गांधी चिंता का विषय नहीं मानते। राहुल गांधी को यह उम्मीद है कि नीतीश साथ रहेंगे।

लेकिन नीतीश कुमार ने मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर यूपीए पर तीखा प्रहार किया था। उन्होंने कहा था कि क्या बिहार की बेटी का चयन हारने के लिए किया गया है। साथ ही उन्होंने इसे विपक्ष की बड़ी भूल करार दिया था। इसी बीच नीतीश पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने नीतीश पर तीखा प्रहार किया जिसके जवाब में नीतीश ने भी यह कह दिया कि वे कांग्रेस के पिछलग्गू नहीं हैं।

बता दें कि राहुल गांधी के विदेश जाने के बाद नीतीश और कांग्रेस में तनाव कुछ ज्यादा बढ़ गया था। अब राहुल गांधी अपनी विदेश यात्रा से भारत लौट चुके हैं। अब वे नीतीश से रिश्ते सामान्य करना चाहते हैं।

Advertisement

राहुल गांधी इसलिए भी नीतीश कुमार को दूर नहीं होने देना चाहते क्योंकि विपक्षी महागठबंधन के लिए पहल करने वालों में से नीतीश अहम नेता हैं। उनके दूर हाोने से बिहार में लालू और कांग्रेस के समर्थन से चल रही महागठबंधन की सरकार के ‌लिए भ्‍ाी संभ्‍ाावित खतरे हो सकते हैं। लिहाजा यूपीए द्वारा मोदी को घेरने की रणनीति नीतीश कुमार के बिदकने से कमजोर पड़ सकती है। इन तमाम तथ्यों पर गौर करते हुए राहुल गांधी नीतीश कुमार से अलगाव नहीं चाहते।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, Nitish Kumar, overcome differences, CONGRESS, JDU, BJP
OUTLOOK 05 July, 2017
Advertisement