Advertisement
09 June 2016

राज्यसभा चुनावः मध्य प्रदेश में कांग्रेस को राहत भाजपा को आफत

गूगल

इसके साथ ही मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इन्दौर पीठ ने बड़वानी से कांग्रेस के जेल में बंद विधायक रमेश पटेल की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। अब पटेल 11 जून को राज्यसभा चुनाव में अपना वोट डाल सकेंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश में राज्यसभा की कुल तीन सीटों के लिए मतदान होना है भाजपा ने पत्रकार एमजे अकबर और अनिल माधव दवे को जहां उम्मीदवार बनाया है वहीं कांग्रेस ने विवेक तन्‍खा को उम्मीदवार बनाया है। तन्‍खा को चुनाव जीतने से रोकने के लिए भाजपा नेता विनोट गोटिया ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा है। कांग्रेस को जीत के लिए 58 विधायकों की जरूरत है जबकि पार्टी के पास 57 विधायक है वहीं भाजपा के पास दो सीटों के अलावा अतिरिक्त 49 विधायक है। ये विधायक निर्दलीय उम्मीदवार विनोद गोटिया को वोट देंगे लेकिन जीत के लिए और 9 विधायकों की जरूरत होगी। इसलिए एक-एक वोट को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

राज्य में राज्यसभा की तीसरी सीट जीतने की कवायद में जुटी भाजपा जोड़-तोड़ में जुट गई कि किसी तरह से कांग्रेस उम्मीदवार को जीतने न दिया जाए। वहीं कमलनाथ सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भोपाल में जुटकर पार्टी उम्मीदवार को जीताने के जुट गए हैं कि कहीं भाजपा उनके विधायकों को तोड़ न ले।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राज्यसभा चुनाव, भाजपा, कांग्रेस, मध्य प्रदेश्‍ा, विवेक तन्‍खा
OUTLOOK 09 June, 2016
Advertisement