Advertisement
28 September 2016

सपा में मतभेद कम नहीं

आशय साफ है कि समाजवादी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ताजा खबर यह है कि कौमी एकता दल का फिर से सपा में विलय होने जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते शिवपाल यादव इस आशय की घोषणा करेंगे। संभव है कि विलय के समय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव भी मौजूद रहें। वहीं दूसरी ओर से शिवपाल ने जिन युवा नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है उन्हें अखिलेश ने समर्थन देते हुए कहा ‌है कि पार्टी में वापस लिया जाए।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने आगरा से इटावा तक रोड शो किया जिसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष नाराज बताए जा रहे हैं। शिवपाल यादव के करीबी लोगों का कहना है कि रामगोपाल यादव ने प्रदेश अध्यक्ष की बिना अनुमति के रोड शो किया। इस बात की जानकारी उन्हें मीडिया से मिली। इस तरह की घटनाओं को जोड़कर देखा जा रहा है कि पार्टी में अभी कलह कम नहीं हुई है। किसी न किसी बिंदु पर आकर मतभेद उभर ही रहा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव, मुलायम सिंह यादव, कौमी एकता दल
OUTLOOK 28 September, 2016
Advertisement