Advertisement
20 July 2016

ससुराल जाकर शीला दीक्षित करेगी नई पारी का आगाज

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित फोटो- गूगल

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के पहले चरण की घोषणा कर दी है। इसके तहत 22 जुलाई से 24 जुलाई तक प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता विभिन्न शहरों में एक साथ कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे और पार्टी के पक्ष्‍ा में माहौल बनाएंगे। इस दौरान पार्टी के बड़े नेता उन शहरों में रहेगे जहां पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे है ताकि कार्यकर्ताओं में उत्साह जग सके। पार्टी के कई बड़े नेता सांसद भी इसलिए संसद सत्र के दिन यानी सोमवार को दिल्ली आ जाएंगे इस लिहाज से शनिवार और रविवार को सभी बड़े नेता प्रदेश में रहेंगे। जिनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर, प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद, सांसद संजय सिंह, प्रमोदी तिवारी, पीएल पुनिया आदि प्रमुख हैं। 

इस बीच मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित पहले उन इलाकों का दौरा करेंगी जहां उनके ससुर उमाशंकर दीक्षित का प्रभाव रहा है। इसी क्रम में उन्नाव में उनके लिए विशेष तौर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शीला पहले कह भी चुकी हैं कि वह यूपी की बहू हैं। ऐसे में शीला दीक्षित के इस दौरे पर कांग्रेस का विशेष जोर है। साल 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्नाव से कांग्रेस सांसद अनु टंडन चुनाव जीत चुकी है। फिलहाल यह सीट भाजपा के खाते में है लेकिन कांग्रेस नेता मान रहे हैं कि अगर समीकरण बदला तो कांग्रेस को जिले से कई सीटें मिल सकती हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शीला दीक्षित, उत्तर प्रदेश, विधानसभा चुनाव, कांग्रेस, प्रमोद तिवारी, राजबब्बर, संजय सिंह, गुलाम नबी आजाद, प्रचार
OUTLOOK 20 July, 2016
Advertisement