चारा घोटाला के अभियुक्त पुत्र को भाजपा ने अपनाया
गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक अमित राणा ने सोमवार को भाजपा की सदस्यता ली। अमित राणा राजद के कद्दावर नेता और चारा घोटाले के आरोपी आरके राणा के पुत्र हैं। कभी लालू यादव के नजदीकी माने जाने वाले राणा को भाजपा पार्टी में शामिल कराके जहां गदगद हैं वहीं भाजपा के कई स्थानीय नेता असंतुष्ट बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक गोपालपुर सीट से विधायक रहे राणा को भाजपा ने टिकट देने की बात कहके पार्टी में शामिल किया है। लेकिन इसी सीट से पूर्व सांसद अनिल यादव भी चुनाव लड़ना चाहते हैं। यादव पहले राजद में थे और बाद में भाजपा में शामिल हो गए। अगर इस सीट पर भाजपा राणा को उम्मीदवार बनाती है तो बगावत निश्चित है। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय कहते हैं कि राणा के पार्टी में आने से मजबूती मिली है।
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक पूर्वी बिहार में भाजपा अपने को कमजोर मान रही है। इसलिए येन-केन-प्रकारेण पार्टी लोगों को जोड़ने का काम कर रही है। इसी कड़ी में अमित राणा को पार्टी में शामिल कराया गया है। राणा परिवार का गंगा पार के इलाके में खासा प्रभाव रहा है। आरके राणा जहां गोपालपुर से दो बार विधायक रहे वहीं खगड़िया सीट से लोकसभा चुनाव भी जीते। विश्लेषकों के मुताबिक राणा परिवार भागलपुर जिले के गोपालपुर व बिहपुर और खगड़िया जिले की चारो विधानसभा सीटों पर अपना प्रभाव डाल सकता है।