Advertisement
06 June 2021

पिज्जा-बर्गर की होम डिलीवरी हो सकती है तो घर-घर राशन नयों नहीं? केजरीवाल का पीएम मोदी से सवाल

file photo

दिल्ली में गरीबों के लिए शुरू होने वाली घर-घर राशन योजना को केंद्र सरकार द्वारा रोके जाने पर केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने इस योजना को रोकने पर केंद्र के खिलाफ कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगले हफ्ते से घर-घर राशन पहुंचाने का काम शुरू होने वाला था। सारी तैयारी हो गई थी और अचानक आपने 2 दिन पहले इसे क्यों रोक दिया? ये कह के इसे खारिज किया गया है कि हमने केंद्र सरकार से इसकी मंजूरी नहीं ली। ये गलत है।

हमने एक बार नहीं 5 बार आपकी मंजूरी ली है। कानूनन किसी मंजूरी की जरूरत नहीं है। राशन की होम डिलिवरी क्यों नहीं होनी चाहिए? आप राशन माफिया के साथ खड़े होंगे तो गरीबों के साथ कौन खड़ा होगा? उन 70 लाख गरीबों का क्या होगा जिनका राशन ये राशन माफिया चोरी कर लेते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इस देश में अगर स्मार्टफोन से पिज्जा की डिलीवरी हो सकती है तो राशन की क्यों नहीं? आपको राशन माफिया से क्या हमदर्दी है प्रधानमंत्री सर? उन गरीबों की कौन सुनेगा? केंद्र ने कोर्ट में हामारी योजना के खिलाफ आपत्ति नहीं की तो अब खारिज क्यों किया जा रहा है। लोग बाहर नहीं जाना चाहते इसलिए हम घर-घर राशन भेजना चाहते हैं।

Advertisement

भाजपा से संबित पात्रा ने दिया जवाब

केजरीवाल के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उनके सवालों के जवाब में संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल जी ने आज बात रखी है कि मोदी जी दिल्ली की गरीब जनता को उनके अधिकार से वंचित रख रहें और घर-घर राशन रोकने की कोशिश कर रहे हैं जबकि ऐसा नहीं हैं। मोदी जी नेशनल फूड सेक्यूरिटी एक्ट और पीएम गरीब कल्याण योजना द्वारा दिल्ली के जरूरतमंदों को राशन पहुंचा रहे हैं।

संबित पात्रा ने आगे बताया कि मोदी सरकार ने दिल्ली को अभी तक नेशनल फूड सेक्यूरिटी एक्ट के अंतर्गत 37,400 मीट्रिक टन अनाज भेजा और पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 5 जून तक 72,782 मीट्रिक टन अनाज भेजा है। दिल्ली 53,000 मीट्रिक टन अनाज ही उठा पाई है और इसका मात्र 68% ही वो जनता को बांट पाए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: घर-घर राशन योजना, दिल्ली में कोरोना, अरविंद केजरीवाल, नरेंद्र मोदी, संबित पात्रा, दिल्ली में राशन, Door to door ration scheme, Corona in Delhi, Arvind Kejriwal, Narendra Modi, Sambit Patra, Ration in Delhi
OUTLOOK 06 June, 2021
Advertisement