Advertisement
25 December 2023

असम के सीएम का बयान, सरकार की पहल से असम में तेज हुआ विकास, हड़ताल मुक्त माहौल का भी असर

शर्मा ने रविवार को मोरीगांव जिले के जागीरोड में 114.17 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार एक लाख युवाओं को नौकरी देने सहित अपने वादों को पूरा करने की राह पर है।

राज्य सरकार के अन्य कदमों में ‘मुख्यमंत्री के आत्मनिर्भर असम अभिजन’ के तहत युवाओं को बिना कुछ गिरवी रखे ऋण प्रदान करना शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समावेशी वित्तीय सशक्तीकरण मुहिम को शुरू करने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूहों के 40 लाख सदस्यों में से प्रत्येक के खातों में 10-10 हजार रुपये की राशि जमा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि विवाद और हड़ताल मुक्त माहौल के कारण भी त्वरित विकास हो पाया है। शर्मा ने कहा, ‘‘हड़ताल और ‘आंदोलन’ मुक्त रहकर अगले 10 वर्षों तक असम सभी मोर्चों पर शीर्ष पांच राज्यों में से एक बन जाएगा।’’

Advertisement

शर्मा ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने जगीरोड और कछार में हिंदुस्तान पेपर कॉरपोरेशन लिमिटेड की पेपर मिलों से संबंधित जटिल मुद्दों को हल करने के लिए 810 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने का ‘‘साहसिक निर्णय’’ लिया।

इस राशि का उपयोग विभिन्न मुद्दों को सुलझाने के लिए किया गया जिसमें उन मिलों के प्रभावित श्रमिकों को मुआवजा देना भी शामिल था जो विभिन्न कारकों के कारण बंद हो गई थीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Himanta Biswa Sharma, Assam CM hemant Bishwa sharma, Hadtal Mukta Assam, Narendra Modi, Loksabha election 2024
OUTLOOK 25 December, 2023
Advertisement