Advertisement
18 June 2021

कांग्रेस को अब असम में बड़ा झटका, विधायक ने दिया इस्तीफा, पार्टी और राहुल गांधी पर लगाए कई आरोप

file photo

असम में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। असम की मरिअनी विधानसभा सीट से विधायक रुपज्योति कुर्मी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने से कुछ देर पहले रुपज्योति कुर्मी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि कांग्रेस अपने युवा नेताओं की नहीं सुन रही है। इसलिए सभी राज्यों में इसकी स्थिति बिगड़ती जा रही है। मैं विधानसभा अध्यक्ष से मिलूंगा और अपना इस्तीफा दूंगा।

असम कांग्रेस विधायक रूपज्योति कुर्मी ने विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी को राज्य विधानसभा के सदस्य के रूप में अपना इस्तीफा सौंपा है।

रुपज्योति कुर्मी ने इस दौरान राहुल गांधी पर भी हमला बोला उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नेतृत्व करने में असमर्थ हैं, अगर वह शीर्ष पर हैं तो पार्टी आगे नहीं बढ़ेगी।

Advertisement

असम विधायक रूपज्योति कुर्मी ने चर्चा के दौरान कहा कि मैं दिल्ली में आलाकमान के रूप में कांग्रेस छोड़ रहा हूं और गुवाहाटी के नेता बुजुर्ग नेताओं को ही प्राथमिकता देते हैं। हमने उनसे कहा था कि कांग्रेस के पास इस बार सत्ता में आने का अच्छा मौका है और हमें एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह एक गलती होगी। यह वास्तव में हुआ भी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: असम में कांग्रेस पार्टी, मरिअनी विधानसभा सीट, विधायक रुपज्योति कुर्मी, रूपज्योति कुर्मी का इस्तीफा, राहुल गांधी, कांग्रेस पर आरोप, Congress party in Assam, Mariani assembly seat, MLA Rupjyoti Kurmi, Rupjyoti Kurmi resigns, Rahul Gandhi, allegations on Congress
OUTLOOK 18 June, 2021
Advertisement