Advertisement
05 March 2021

बंगाल चुनाव: टीएमसी ने 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, नंदीग्राम से लड़ेंगी ममता, 100 नए चेहरों को मौका

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने 291 उम्मीदवारों के लिस्ट जारी कर दी है। टीएमसी की लिस्ट में 100 ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें पहली बार मौका दिया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस पहली पार्टी है, जिसने अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इनमें 50 महिलाएं और 42 मुस्लिम प्रत्याशी शामिल हैं। नॉर्थ बंगाल की 3 सीटों पर पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। ममता बनर्जी ने कहा कि वे खुद नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी।

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, आज हम 291 उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं जिनमें 51 महिला उम्मीदवार और 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं। मैं नंदीग्राम से चुनाव लडूंगी।

हाल में पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी हावड़ा के शिवपुर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं भवानीपुर सीट से शोभन देव चटोपाध्याय चुनाव मैदान में होंगे। ममता सरकार में वित्त मंत्री रहे अमित मित्रा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही 24 मौजूदा विधायकों के टिकट भी काटे गए हैं।

Advertisement


वहीं टीएमसी ने एक बार फिर कई हस्तियों को चुनावी मैदान में उतारा है, जिनमें मनोज तिवारी, कंचन मलिक का नाम शामिल है।

• कंचन मलिक – उत्तरपाड़ा (अभिनेत्री)
• शोभानदेब चट्टोपाध्याय – भवानीपुर
• अदिति मुंशी – राजरहाट (सिंगर)
• सयोनी घोष – आसनसोल साउथ (अभिनेत्री)
• कौशनी मुखर्जी – कृष्णानगर उत्तर (अभिनेत्री)
• सोहम चक्रवर्ती – चांदीपुर (अभिनेता)
• जून मालिया – मिदनापुर (अभिनेत्री)
• मनोज तिवारी – शिबपुर (क्रिकेटर)
• इदरिस अली – मुर्शिदाबाद
• राज चक्रवर्ती – बैरकपुर (डायरेक्टर)
• सयंतिका बनर्जी – बांकुरा (अभिनेत्री)

गौरतलब है कि बंगाल में इस बार 8 चरणों में चुनाव होना है, पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। जबकि बंगाल के नतीजे 2 मई को ही जारी किए जाएंगे।

बता दें कि ममता बनर्जी पिछले 10 साल से बंगाल पर राज कर रहीं हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब उन्हें किसी पार्टी से कड़ी टक्कर मिल रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बंगाल विधानसभा चुनाव 2021, टीएमसी, तृणमूल कांग्रेस, ममता बनर्जी, 291 उम्मीदवारों की लिस्ट, नंदीग्राम, Bengal assembly election 2021, TMC released list, 291 candidates, Mamta Banerjee, Nandigram, TMC
OUTLOOK 05 March, 2021
Advertisement