Advertisement
30 March 2024

बंगाल के शिक्षा मंत्री का बड़ा आरोप, "सर्व शिक्षा मिशन की किस्त जारी नहीं कर रही केंद्र सरकार"

Social media/twitter

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने आरोप लगाया कि केंद्र ने राज्य के लिए सर्व शिक्षा मिशन (एसएसएम) की तीसरी किस्त जारी नहीं की है। बसु ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि केंद्र ने अभी तक धनराशि नहीं भेजी है क्योंकि पश्चिम बंगाल ने पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) पर केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वित्त मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के आंतरिक वित्त प्रभाग ने एसएसएम के लिए पश्चिम बंगाल के वास्ते तीसरी किस्त जारी करने का मंजूरी दे दी है। फिर भी, हमारे राज्य को निधि जारी नहीं की गयी है। अघोषित कारण यह है कि हमने पीएम श्री पर भारत सरकार के साथ समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। एक योजना की निधि जारी करने को एक अलग योजना से जोड़ना पूरी तरह अनैतिक और गैरकानूनी है।"

बसु ने यह भी पूछा कि किसी योजना का नाम ‘पीएम श्री’ क्यों होना चाहिए जब राज्य उसका 40 फीसदी खर्च उठा रहा है। उन्होंने कहा कि यह तुच्छ राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है।

Advertisement

बसु ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने पहले कभी इतने बदले की कार्रवाई से काम करने वाली केंद्र सरकार नहीं देखी। हमारे हक का पैसा जारी करने की आधिकारिक घोषणा के बाद अब वह इसे रोक रहे हैं। क्या वे छात्र समुदाय के हित को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं?’’

एसएसएम प्री-स्कूल से लेकर 12वीं कक्षा तक की स्कूली शिक्षा के लिए एक एकीकृत योजना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Education minister of Bengal, West Bengal, Sarva Siksha abhiyaan, Mamata banerjee, Loksabha election 2024
OUTLOOK 30 March, 2024
Advertisement