Advertisement
09 January 2025

सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान, "उत्तराखंड में इसी महीने लागू होगी समान नागरिक संहिता"

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने राज्य में की गई विभिन्न पहलों का जिक्र करते हुए बृहस्पतिवार को कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता इसी महीने लागू होगी. उन्होंने यहां कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां समान नागरिक संहिता कानून होगा. मुख्यमंत्री ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड में लगातार श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आगमन बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘ हरिद्वार और ऋषिकेश में हम गंगा कॉरिडोर बनाएंगे. शारदा नदी पर भी कॉरिडोर बनाया जा रहा है इस पर काफी काम शुरू हो चुका है.’’

29 वें उत्तरायणी मेला का उद्घाटन करने पहुंचे धामी ने कहा कि उत्तराखंड में काफी विकास कार्य चल रहे हैं. उनका कहना था कि बाबा केदार नाथ पर पुनर्निर्माण हो रहा है. वहां उपचुनाव हुआ और भाजपा को वहां विजय मिली. बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान से काम हो रहा है. कुमाऊं क्षेत्र में जितने मंदिर है उनके सौंदर्यीकरण का काम और पुनर्निर्माण का काम लगातार हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्णागिरी में उत्तर प्रदेश से ज्यादा श्रद्धालु जाते हैं. उन्होंने कहा, “मुझे काफी खुशी होती है. अब हम वहां शारदा कॉरिडोर बनाएंगे जिससे वहां सुन्दर घाट होंगे और सौंदर्यीकरण होगा. 

‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ और पर्यटन रूप में उत्तराखंड को विकसित किया जा रहा है जिससे लोग विदेश में वैवाहिक और अन्य कार्यक्रम ना कर देवभूमि में करेंगे.” राजकाज और सुरक्षा को लेकर विभिन्न कानूनी सुधारों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने धर्मान्तरण रोधी कानून बनाया. हमने सख्त दंगा रोधी कानून बनाया. साथ ही हमने नकल विरोधी कानून भी बनाया .” उन्होंने कहा कि सरकार ने भूमि जिहाद पर कानून बनाया है और 5000 एकड़ भूमि को कब्जा से मुक्त कराया गया है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में आगामी 28 जनवरी से 28वें राष्ट्रीय खेल शुरू होने जा रहा है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. इसका समापन कार्यक्रम हल्द्वानी में होगा.

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pushkar singh dhami, BJP, Uniform civil code, Congress, Uttrakhand BGT
OUTLOOK 09 January, 2025
Advertisement