Advertisement
21 June 2024

बिहार: नीट विवाद में राजद को घेर रही भाजपा, बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा- सीबीआई जांच की मांग करेंगे

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव से जुड़े एक अधिकारी के साथ संदिग्ध संबंधों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की सिफारिश करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि राजद नेता तेजस्वी यादव से जुड़ा एक अधिकारी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2024 के कथित पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के साथ लगातार संपर्क में था।

उन्होंने कहा कि राजद नेता से जुड़े अधिकारी और मुख्य आरोपी के बीच संबंधों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।
 
सिन्हा ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘सीबीआई जैसी किसी भी स्वतंत्र एजेंसी से जांच की सिफारिश करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। हम उनसे मिलेंगे और उनसे नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी का राजद नेता तेजस्वी यादव से जुड़े एक अधिकारी के साथ संदिग्ध संबंध को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह करेंगे।’’
 
अपने कल के दावों के बारे में उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने बृहस्पतिवार को मीडिया के सामने सब कुछ रखा था । मैंने इस संबंध में मीडियाकर्मियों के साथ कुछ सबूत भी साझा किए थे । अब ये बातें सार्वजनिक हैं… मुझे उम्मीद है कि बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) जो कथित नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही है, इस पहलू (आरोपी का राजद नेता के अधिकारियों के साथ संबंध) की भी जांच करेगी।’’
 

सिन्हा ने बृहस्पतिवार को दावा किया था, ‘‘तेजस्वी यादव से जुड़ा एक अधिकारी सिकंदर के लिए पटना और अन्य स्थानों के गेस्ट हाउस में ठहरने की व्यवस्था करता था। मेरे पास उन संदेशों का विवरण है जो अधिकारी ने सिकंदर के ठहरने की व्यवस्था करने के लिए संबंधित व्यक्तियों को भेजे थे।’’

Advertisement

उन्होंने कहा था कि उनके पास वह मोबाइल नंबर है जिससे यादवेंदु के ठहरने के लिए संदेश भेजे गए थे तथा ‘‘इसकी गहन जांच होनी चाहिए। राजद नेता (तेजस्वी यादव) इस पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।’’

ईओयू ने पिछले महीने नीट परीक्षा 2024 में कथित पेपर लीक की जांच के तहत समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों में परीक्षार्थी, उनके माता-पिता और अमित आनंद, नीतीश कुमार तथा कथित मास्टरमाइंड सिकंदर प्रसाद यादवेंदु शामिल है।

राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को “पीटीआई वीडियो’’ से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘राज्य में सरकार उनकी, केंद्र में सरकार उनकी, जांच एजेंसियां उनकी। हम मुख्यमंत्री जी से कहते हैं कि वह मेरे निजी सचिव को बुलाएं और पूछताछ कर लें।”

उन्होंने कहा, “जब मई में गिरफ्तारी हुई थी तब से अपनी आवाज उठा रहे हैं कि कार्रवाई करनी चाहिए।” 

तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग (सरकार) पेपर लीक के सरगना के जरिए मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहते हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पूछा, “ अमित आनंद और नीतीश कुमार कौन लोग हैं? ये लोग इन्हें क्यों बचाना चाहते हैं?”

उन्होंने कहा कि मुद्दे से भटकना नहीं चाहिए और जो भी दोषी हैं, उसे बुलाकर पूछताछ करें और गिरफ्तार कर लें।


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar, Deputy CM Vijay Sinha, NEET Scam, NEET controversy
OUTLOOK 21 June, 2024
Advertisement