Advertisement
27 October 2020

बिहार चुनाव- अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की प्रतिबद्धता दुहराते हुए आज कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में इसको लेकर न कभी कोताही बरती और न ही बरतेगी।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुमार ने अपने गृह जिला नालंदा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के पक्ष में मंगलवार को आयोजित सात चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा, “अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। हमारी सरकार ने राज्य में अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता को लेकर न कभी कोताही बरती है और न बरतेगी। हमने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है। हमारा आदर्श सामाजिक न्याय के साथ विकास है।”

श्री कुमार ने सभी गांवों में सौर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइट लगाने का वादा किया और कहा कि राज्य में फिर से सरकार बनने पर सभी कृषि क्षेत्रों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने मतदाताओं को आश्वासन दिया कि यदि उन्हें दुबारा सेवा का मौका दिया गया तो वह विकास के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे।

Advertisement

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार चुनाव, नीतीश कुमार, जेडीयू, एनडीए, Bihar election, Nitish Kumar, JDU, NDA
OUTLOOK 27 October, 2020
Advertisement