Advertisement
19 November 2020

बिहार: जीतनराम मांझी बने प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने शपथ दिलाई

बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को आज राज्यपाल फागू चौहान ने शपथ दिलाई ।

राज्यपाल चौहान ने मांझी को अध्यक्ष पद के कर्तव्यों का श्रद्धा पूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई । श्री मांझी को राज्यपाल ने भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 23 नवंबर से 24 नवंबर तक के लिए जब तक सभा अध्यक्ष का निर्वाचन नहीं हो जाता तब तक अध्यक्ष पद के कर्तव्यों का पालन करने के निमित्त नियुक्त किया है ।
      
       मांझी 1980 में पहली बार फतुहा (सु) सीट से बिहार विधानसभा के सदस्य चुने गए थे। उसके बाद वह 1985 में दोबारा फतुहा (सु) से चुनाव जीतने में कामयाब रहे । श्री मांझी इसके बाद वर्ष 2005 में बाराचट्टी (सु), वर्ष 2010 में मखदुमपुर (सु) , वर्ष 2015 और वर्ष 2020 में इमामगंज (सु) से चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, जीतनराम मांझी, प्रोटेम स्पीकर, Bihar, Jitan Ram Manjhi, Protem Speaker, बिहार विधानसभा
OUTLOOK 19 November, 2020
Advertisement