Advertisement
20 May 2021

मोदी और लालू की बेटी में तू-तू मैं-मैं, मुंह थुरने तक हो गई बात

बिहार में आरजेडी नेता की ओर से अपने सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर खोले जाने का मामला अब तूल पकड़ लिया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी के ट्वीट पर अब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी करारा जवाब दिया है। रोहिणी ने यहां तक कह दिया कि मेरी बहनो का नाम लिया तो मुंह थुर देंगे।

दरअसल बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए अपना सरकारी आवास को कॉविड केयर सेंटर के तौर पर इस्तेमाल करने की पेशकश करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सवाल किया कि उन्होंने श्रीमती राबड़ी देवी के 10 फ्लैट और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति देवी से गिफ्ट में मिले दो मंजिला मकान में अस्पताल क्यों नहीं खोला ।

मोदी ने बुधवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि श्री तेजस्वी प्रसाद यादव को सरकारी आवास के बजाय अवैध तरीके से पटना में अर्जित दर्जनों मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था, जहां गरीबों का मुफ्त में इलाज होता। उन्होंने कहा कि श्रीमती कांति देवी ने मंत्री बनने के बदले जो दो मंजिला भवन तेजस्वी यादव को गिफ्ट किया था, उसमें या श्रीमती राबड़ी देवी के पास जो 10 फ्लैट बचे हैं, उनमें अस्पताल क्यों नहीं खोला गया ।
भाजपा नेता ने कहा कि श्री तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएँ क्यों नहीं ली गईं । यदि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेतृत्व में गरीबों की सेवा के लिए तत्परता और गंभीरता होती, तो अस्पताल शुरू करने के लिए पहले सरकार से अनुमति ली जाती और उसके मानकों का पालन किया जाता। बिना डाक्टर,उपकरण-स्वास्थ्यकर्मी के किसी परिसर में केवल कुछ बेड लगा देने से अस्पताल नहीं हो जाता। इससे केवल अस्पताल होने का नाटक किया जा सकता है।

Advertisement

सुशील मोदी के ट्वीट पर तेजस्वी यादव की बहन और लालू की बेटी रोहिणी आचार्य बुरी तरह से भड़क गईं। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि आज के बाद से मेरा या मेरी बहनो का नाम लिया ना ये लीचर तो मुंह थुर देंगे आ कर ! भाग यहां से राजस्थानी मेंढक। इसके अलावा भी उन्होंने सिलसिलेवार कई ट्वीट किये और मोदी पर निशाना साधा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लालू यादव, बिहार, सुशील मोदी, बीजेपी, रोहिणी आचार्य, आरजेडी, कोविड, Lalu Yadav, Bihar, Sushil Modi, BJP, Rohini Acharya, RJD, covid
OUTLOOK 20 May, 2021
Advertisement