Advertisement
29 April 2024

बिहारः लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने सारण लोकसभा सीट से भरा नामांकन

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोमवार को बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के समय आचार्य के साथ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, प्रसाद के बेटे और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राज्य के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव और बहन मीसा भारती तथा अन्य पार्टी नेता मौजूद थे।

अपने पिता को किडनी दान करने वाली और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली आचार्य पिछले कई दिन से सारण संसदीय क्षेत्र में प्रचार कर रही हैं। इससे पहले दिन में, पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए, तेजस्वी यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी बड़ी बहन (आचार्य) को सारण निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से पूरा समर्थन मिलेगा।

लालू प्रसाद ने चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए जाने पर 2013 में अयोग्य ठहराए जाने तक इस सीट का कई बार प्रतिनिधित्व किया था। सारण में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। यादव ने दावा किया, ‘‘सारण के साथ, महागठबंधन बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा नेताओं को पता है कि वे बिहार की सभी 40 सीटें हारने वाले हैं।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बार-बार कहा है कि बिहार में लोकसभा चुनाव के नतीजे आश्चर्यजनक होंगे। ये पूरी तरह से महागठबंधन के पक्ष में होंगे। प्रधानमंत्री के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। वह पिछले दस वर्षों में बिहार के लिए राजग द्वारा किया गया एक भी काम नहीं गिना सकते। वह जहां भी जाते हैं, कभी भी उन ज्वलंत मुद्दों पर बात नहीं करते हैं जो आम तौर पर देश में और विशेष रूप से बिहार में लोगों को प्रभावित कर रहे हैं।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar, Lalu Prasad yadav, Rohini Acharya, Rohini Acharya nomination, Saran Loksabha seats, Loksabha chunav 2024
OUTLOOK 29 April, 2024
Advertisement