Advertisement
20 July 2021

बिहार: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर क्या बोले नीतीश?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान जनता को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार लोगों को राहत देने के लिए रास्ता निकालने पर विचार करेगी।

नीतीश कुमार ने जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आम लोगों की समस्याओं को सुनने और समाधान का निर्देश देने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनसे पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत की वजह से आम लोगों को हो रही परेशानियों के संबंध में सवाल किया गया तब उन्होंने कहा, "हम लोगों ने अभी तक इस पर गौर नहीं किया है, लेकिन आप जो सुझाव दे रहे हैं इस पर तो काम किया जा सकता है।" पत्रकारों का सवाल था कि क्या सरकार पेट्रोलियम पदार्थ पर टैक्स में कमी कर लोगों को राहत दे सकती है ।


सीएम ने कहा, "अखबार में रोज खबर छपती है कि पेट्रोल और डीजल महंगी हो रही है लेकिन हम इमानदारी से कह रहे हैं कि हमने अभी तक इस पर गौर नहीं किया है लेकिन आप कह रहे हैं तो हमलोग इसपर पहले तो बिहार में आपस में परामर्श करेंगे । फिर देखेंगे कि लोगों को राहत देने के लिए क्या रास्ता निकल सकता है ।

Advertisement



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, पेट्रोल डीजल, नीतीश कुमार, Bihar, Petrol Diesel, Nitish Kumar
OUTLOOK 20 July, 2021
Advertisement