Advertisement
30 April 2024

भाजपा ने कोविड टीके में भी कमीशन लिया, घटिया दवाएं जनता को दी गईं: शिवपाल यादव

कोविड-रोधी टीके ‘कोविशील्ड’ की गुणवत्ता पर विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा ने टीके में भी कमीशन लिया और घटिया व महंगी दवाएं जनता को दी गईं। कोविशील्ड टीके की गुणवत्ता के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल यादव ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘उन्होंने (भाजपा) वैक्सीन में भी कमीशन लिया है। पूरी पोल खुल चुकी है कि कम गुणवत्ता वाले टीके और दवाएं लोगों को दी गईं। यह अब सब लोगों को पता चल गया है।’’

टीके के बारे में पूछे जाने पर मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘अखिलेश जी (सपा अध्यक्ष) ने पहले ही कहा था कि हम यह टीका नहीं लगवाएंगे क्योंकि तब तक इसका और परीक्षण नहीं हुआ था। लेकिन, इस समय शहर और गांव में दिल का दौरा पड़ने के मामले बढ़ गए हैं, लोग अचानक से गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं।’’

डिंपल ने आरोप लगाया कि कोविशील्ड बनाने वालों से 200-300 करोड़ रुपये का चंदा लिया गया और उनको टीके लगाने की अनुमति दे दी गई और जबरदस्ती लोगो को टीका लगाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘आज बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है और इसकी वजह से बहुतों की जान चली गई।’’

Advertisement

गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि वह ‘‘भाजपा की वैक्सीन’’ नहीं लगवाएंगे और जब उनकी सरकार आएगी तो सभी को मुफ्त में टीका लगाया जाएगा। अखिलेश के इस बयान पर काफी हंगामा हुआ था और भाजपा नेताओं ने इस बयान को लेकर यादव पर हमला भी बोला था।

ब्रिटेन स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका ने स्वीकार किया है कि इसका कोविड टीका रक्त के थक्के जमाने संबंधी दुष्प्रभाव उत्पन्न कर सकता है, लेकिन इनके बीच कोई संबंध होने की जानकारी नहीं है। ब्रिटेन के एक अखबार ने अदालती दस्तावेज के हवाले से यह दावा किया है।

‘द डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार, 51 वादियों द्वारा एक सामूहिक कार्रवाई के अनुरोध पर फरवरी में लंदन स्थित उच्च न्यायालय में एक कानूनी दस्तावेज सौंपा गया था। एस्ट्राजेनेका ने स्वीकार किया था कि कोविड-19 से बचाव के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा ईजाद किया गया टीका ‘‘बहुत दुर्लभ मामलों में’’ रक्त के थक्के जमा सकता है और प्लेटलेट की संख्या को घटा सकता है।

एस्ट्राजेनेका वैक्सजेव्रिया टीके का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने भी किया था और इस टीके को भारत में ‘कोविशील्ड’ नाम से जाना जाता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shivpal Yadav, BJP, Congress, Covid vaccine, Loksabha election 2024
OUTLOOK 30 April, 2024
Advertisement