Advertisement
17 April 2025

दुर्गेश पाठक मामले में भाजपा का केजरीवाल पर हमला- ‘आप’ को बताया 'सबसे भ्रष्ट पार्टी’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) एक ‘भ्रष्ट’ पार्टी है। भाजपा ने दावा किया कि शराब घोटाले के माध्यम से ‘उगाही’ गई धनराशि का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनावों में उस समय किया गया था, जब दुर्गेश पाठक राज्य के प्रभारी थे।

दुर्गेश पाठक के परिसरों पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी की कार्रवाई पर भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया आई है।दुर्गेश पाठक अब गुजरात के सह-प्रभारी हैं और राज्य में 2027 में चुनाव होने हैं।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया, “आप’ एक भ्रष्ट पार्टी है। पाठक गोवा के प्रभारी थे, जहां दिल्ली में शराब घोटाले के माध्यम से उगाही गई धनराशि का इस्तेमाल विधानसभा चुनावों में किया गया था।”

Advertisement

‘आप’ ने पाठक के आवास पर सीबीआई की छापेमारी की निंदा करते हुए इसे ‘राजनीति से प्रेरित’ कदम बताया, जिसका उद्देश्य 2027 में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों को पटरी से उतारना है।

सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा कि गुजरात में चुनाव को अभी दो वर्ष हैं।उन्होंने पूछा कि अगर सीबीआई अपना काम कर रही है तो ‘आप’ नेताओं को परेशानी क्यों हो रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, Arvind Kejriwal, Durgesh Pathak, Delhi politics, CBI, ED
OUTLOOK 17 April, 2025
Advertisement