Advertisement
19 November 2024

सरकारी कार्यक्रम में मंच पर सीट नहीं मिलने पर भड़के भाजपा विधायक; बोले- ‘ये कौन सा तरीका है’

आगरा में पंचायती राज विभाग के ‘पंचायत सम्मेलन’ कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो विधायक मंच पर कुर्सी न मिलने के कारण भड़क गए और उन्होंने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

केंद्र और राज्य के पंचायती राज विभाग द्वारा सोमवार को आगरा के एक होटल में ‘जीवन को सरल व सहज बनाना’ (ईज ऑफ लिविंग) कार्यक्रम से संबंधित ‘पंचायत सम्मेलन’ शुरू होने वाला था। इसी बीच फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबू लाल और फतेहाबाद से पार्टी विधायक छोटे लाल वर्मा मंच पर कुर्सी नहीं मिलने पर नाराज हो गये।

मामला तब शुरू हुआ जब आगरा जिले की बाह सीट से भाजपा की विधायक रानी पक्षालिका सिंह को मंच पर बैठने के लिये कुर्सी दी गई। यह देखकर विधायक चौधरी बाबू लाल और छोटे लाल वर्मा ने खुद को मंच पर आमंत्रित नहीं किये जाने का विरोध किया। उन्होंने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनायी।

Advertisement

विधायक बाबू लाल ने अधिकारियों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘‘ये कौन सा तरीका है इन अधिकारियों का?’’

फतेहाबाद से विधायक छोटे लाल वर्मा ने कहा, ‘हम पांच बार के विधायक हैं, नीचे बैठें क्या?’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस सरकार में सबको बराबर सम्मान मिलना चाहिए।’’

हालांकि, बाद में पंचायती राज विभाग के संबंधित अधिकारियों ने माफी मांगी। उसके बाद दोनों विधायक कार्यक्रम के दौरान शांति से बैठे रहे।

यह घटना राज्य के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान तथा केंद्र और राज्य के पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chote lal verma, Panchayat Sammelan, BJP, Uttar Pradesh, Yogi Adityanath
OUTLOOK 19 November, 2024
Advertisement