Advertisement
04 November 2024

उपचुनाव में दो विचारधाराओं के बीच जंग, कांग्रेस दर्ज करेगी जीत: सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में उपचुनाव दो विचारधाराओं के बीच है और उनकी पार्टी सभी सात सीट पर जीत दर्ज करेगी।

पायलटस, दौसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “हमारा किसी से कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है। ये चुनाव किसी एक जाति या दूसरी जाति का नहीं बल्कि विचारधारा का चुनाव है। यह उपचुनाव इस बात का साबित करेगा कि कौन दौसा की बेहतर सेवा कर सकता है।”

उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा, “यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने दस वर्ष में लोगों से जो विश्वासघात किया है उसे लोग देख रहे हैं। साल भर से उनकी सरकार ने यहां राजस्थान में हमारी (कांग्रेस) सरकार की सारी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया। घोषणा पत्र में किये खुद के वादे वे (सत्तारूढ़ भाजपा) पूरे नहीं कर पा रहे हैं।”

पायलट ने कहा, “जनता जवाब मांगेगी। जनता को जवाब मांगने का अवसर चुनाव के माध्यम मिलता है। इस चुनाव में एक संदेश जाएगा और भारी मतों से हम जीतेंगे।”

Advertisement

उन्होंने कहा कि सात सीट पर होने वाले उपचुनाव में हम अच्छा अच्छा प्रदर्शन करेंगे और मुझे विश्वास है कि भारी मतों से जीतेंगे।

राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूम्बर और रामगढ़ सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bypoll elections, Sachin Pilot, BJP, Congress, Narendra Modi
OUTLOOK 04 November, 2024
Advertisement