Advertisement
22 September 2021

यूपी में नया सियासी गठजोड़, चंद्रशेखर और राजभर देंगे बीजेपी को टक्कर?, जानें पूरा समीकरण

आगामी विधानसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में नया गठजोड़ देखने को मिल रहा है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को दावा किया कि भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उनकी अगुवाई वाले भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने के लिए राजी हो गए हैं। इस संबंध में औपचारिक घोषणा 27 अक्टूबर को एक रैली में की जाएगी।

बता दें, भागीदारी संकल्प मोर्चा भाजपा के पूर्व सहयोगी राजभर के नेतृत्व वाले समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों का मोर्चा है।

ओम प्रकाश राजभर ने पीटीआई को बताया कि मंगलवार को लखनऊ में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण के साथ मेरी बैठक हुई जो बहुत फलदायी रही। भीम आर्मी प्रमुख ने भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने की अपनी सहमति दे दी है।

Advertisement

गौरतलब है, एआईएमआईएम ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह राजभर के नेतृत्व वाले एसबीएसपी और उसके भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ गठजोड़ करके अगले साल राज्य विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

राजभर ने कहा कि दोनों नेताओं से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई और यह तय हुआ कि मोर्चा की पहली बड़ी रैली 27 अक्टूबर को एसबीएसपी के स्थापना दिवस पर मऊ जिले के हलधरपुर में होगी।

उन्होंने कहा कि इस रैली के दौरान भीम आर्मी प्रमुख औपचारिक रूप से मोर्चा में शामिल होने की घोषणा करेंगे, उन्होंने कहा कि अगली रैली 27 नवंबर को हरदोई जिले के संडीला में निकाली जाएगी। उसके बाद कानपुर, मुरादाबाद, बस्ती के लिए और भी रैलियों की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि ओवैसी और आजाद के अलावा मोर्चा में सभी दलों के नेता इन रैलियों को संबोधित करेंगे। 

राजभर योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्होंने छोटे दलों के राजनीतिक मोर्चे के रूप में भागीदारी संकल्प मोर्चा की शुरुआत की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, ओम प्रकाश राजभर, भीम आर्मी के प्रमुख, चंद्रशेखर आजाद, उत्तर प्रदेश, विधासभा चुनाव 2022, Suheldev Bharatiya Samaj Party, Om Prakash Rajbhar, Chief of Bhim Army, Chandrashekhar Azad, Uttar Pradesh, Assembly Elections 2022
OUTLOOK 22 September, 2021
Advertisement