चिदंबरम बोले, क्या स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए ललित और नीरव ने दिया है पैसा देने का वादा
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा देने के मोदी सरकार के वादे को जुमला करार दिया। उन्होंने आज कहा कि सरकार ने कई महान जुमले घोषित किए हैं। दस करोड़ परिवार, 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये प्रति परिवार के हिसाब से स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की गई। लेकिन इसके लिए कितना अतिरिक्त धन आवंटित किया गया? जीरो।
They have announced some great jumlas, one of them is 'National Health Protection Bill'. 10 crore families, 50 crores people will be covered up to 5 lakhs each. How much is the extra money provided?- Zero: P Chidambaram, Congress pic.twitter.com/o37j5x8y6j
— ANI (@ANI) 26 फ़रवरी 2018
चिदंबरम ने पूछा धन कहां है? वित्त मंत्री ने कहा है कि मैं पैसा लाऊंगा। आप पैसा केवल टैक्स बढ़ा कर ही ला सकते हैं। चिदंबरम ने सवाल किया कि या धन के लिए कोई छुपा हुआ स्रोत है। हम इसके बारे में नहीं जानते? उन्होंने कहा कि क्या ललित मोदी और नीरव मोदी ने धन देने का वादा?
कांग्रेस नेता चिदंबरम ने इसके पूर्व भी वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश बजट की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने इसे राजकोषीय घाटा बढ़ाने वाला बजट बताया था।
Where is the money? Finance Minister said I will find money. You can find money only by raising taxes. Or is there some hidden source of income we don't know about? Are the Lalit Modis & Nirav Modis promised you money?: P Chidambaram, Congress pic.twitter.com/ObOkfejm5G
— ANI (@ANI) 26 फ़रवरी 2018