Advertisement
01 July 2017

चिदंबरम ने उठाए गंभीर सवाल, कहा- ये वो GST नहीं जिसे विशेषज्ञों ने तैयार किया था

पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम ने 1 जुलाई से लागू किए गए वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर आपत्‍ति जताते हुए कहा है कि यह वास्‍तविक जीएसटी नहीं है। उनका कहना है कि विशेषज्ञों द्वारा जीएसटी के लिए तैयार किया गया मसौदा दूसरा था। साथ ही पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि इस जीएसटी से महंगाई दर प्रभावित होगी। उन्‍होंने आगे कहा कि इस जीएसटी से छोटे और मझोले व्‍यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा, कोई इस बात से इंकार नहीं कर सकता। यही भाजपा जब विपक्ष में थ्‍ाी ताो इसने ख्‍ाुद जीएसटी का विरोध किया था।

इससे पहले आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने  पीएम मोदी पर जमकर  निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम मोदी में विजन की कमी है। बता दें ‌कि कांग्रेस ने 30 जून की आधी रात को संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित जीएसटी लांच इवेंट का बहिष्कार किया था।  


Advertisement



 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: p chidambaram, gst rolled out, chidambaram questions gst
OUTLOOK 01 July, 2017
Advertisement