चौहान ने की ‘एक देश, एक चुनाव’ की पैरवी, बार-बार चुनाव को तरक्की में बाधा बताया
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ‘एक देश, एक चुनाव’ की पैरवी करते हुए कहा कि बार-बार चुनाव देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत कुरुक्षेत्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक गौरवशाली, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है तथा जल्द ही भारत हमारी आँखों के सामने ‘विश्व गुरु’ बन जाएगा। इसमें कोई संदेह नहीं है तथा पूरी दुनिया यह जानती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब लोकसभा चुनाव खत्म हो जाता है, तो विधानसभा चुनाव आ जाते हैं। हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव खत्म हो चुका है, अब दिल्ली विधानसभा चुनाव आ रहा है।’’
कृषि मंत्री ने कहा, ‘‘फिर बिहार में चुनाव होगा और जब हम इससे निपट लेंगे, तो फिर चुनाव का अगला दौर होगा। सभी राजनीतिक दल पूरे पांच साल चुनाव की तैयारी करते रहते हैं और उसमें जनकल्याण के काम एवं विकास के काम पीछे छूट जाते हैं।’’
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘चुनाव जीतने की चिंता में सभी दलों के नेता लगे रहते हैं।’’