Advertisement
07 August 2025

सीएम फडणवीस का पलटवार: राहुल गांधी का दिमाग गायब हो गया है, वोट चोरी का आरोप बेबुनियाद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनका "दिमाग चुरा लिया गया है या उसमें कोई चिप गायब है"। ये प्रतिक्रिया राहुल गांधी के उस आरोप के बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग ने बीजेपी के साथ मिलकर वोटों की चोरी की और चुनाव नतीजों में हेरफेर किया। फडणवीस ने राहुल गांधी के बयान को बेबुनियाद और हास्यास्पद बताया और कहा कि ऐसे आरोप सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए लगाए जा रहे हैं।

राहुल गांधी ने अपने हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा में बड़े पैमाने पर फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए थे। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान एक करोड़ नए वोटर अचानक लिस्ट में जुड़ गए, जबकि इससे पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने अधिक सीटें जीती थीं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि शाम 5:30 बजे के बाद अचानक वोटिंग प्रतिशत बढ़ा और सीसीटीवी फुटेज नष्ट कर दिए गए। उन्होंने चुनाव आयोग पर यह भी आरोप लगाया कि वह बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहा है और लोकतंत्र को खत्म करने में मदद कर रहा है।

इन आरोपों पर चुनाव आयोग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी के आरोप निराधार और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी के पास कोई प्रमाण हैं तो वह उन्हें शपथपत्र के साथ जमा करें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Advertisement

वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह केवल भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं और जनता को बेवजह भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली जनता ऐसे झूठे आरोपों पर ध्यान नहीं देती।

इस बीच कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी बीजेपी और फडणवीस पर हमला बोला है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि नागपुर में सिर्फ पांच महीनों में मतदाताओं की संख्या में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो अपने आप में संदेहास्पद है। कांग्रेस ने मतदाता सूची को सार्वजनिक करने और चुनाव से जुड़े सभी सीसीटीवी फुटेज को सामने लाने की मांग की है।

राहुल गांधी और बीजेपी के बीच यह विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी नहीं बल्कि चुनावी व्यवस्था की पारदर्शिता और लोकतंत्र की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Devendra Fadnavis, Rahul Gandhi, vote theft allegation, allegation on Election Commission, Maharashtra elections, BJP-Congress clash, brain theft statement, CCTV footage controversy
OUTLOOK 07 August, 2025
Advertisement