Advertisement
22 March 2022

कोयला घोटाला: ईडी के अभिषेक बनर्जी से पूछताछ पर सियासत गरमाई, तृणमूल बोली- बदले की राजनीति कर रही है भाजपा

ANI

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में कथित कोयला घोटाले से संबद्ध धन शोधन के एक मामले में पार्टी के सांसद अभिषेक बनर्जी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आठ घंटों तक पूछताछ किए जाने पर भाजपा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाई है। टीएमसी ने कहा है कि भाजपा केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर बदले की भावना से राजनीति कर रही है।

दूसरी तरफ, तृणमूल के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि ईडी और सीबीआई स्वतंत्र एजेंसियां है। पार्टी ने इस बात पर अचरज जताया कि जब भी तृणमूल के नेताओं को तलब किया जाता है पार्टी हर बार दोषारोपण शुरू कर देती है।

आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी (34) केन्द्रीय जांच एजेंसी के नए कार्यालय में सुबह करीब 11 बजे गए थे और रात आठ बजे से कुछ पहले उन्हें बाहर निकलते देखा गया। बनर्जी के साथ उनके सुरक्षा कर्मी और कानूनी टीम थी।

Advertisement

तृणमूल के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि भगवा पार्टी के जिन नेताओं के नाम सारदा और रोज वैली घोटाले में हैं उन्हें केंद्रीय एजेंसियां क्यों नहीं बुलाती। इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी नीत पार्टी को ईडी और सीबीआई द्वारा बुलाए जाने पर हर बार शिकायत करने की आदत है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Trinmul Congress, TMC, Abhisekh Banerjee, Mamata banerjee, BJP, Amit Shah, ED, Central Agaency, Coal Scam
OUTLOOK 22 March, 2022
Advertisement