Advertisement
03 July 2021

सिद्धू ने खुद ही नहीं चुकाया 8.67 लाख का बिजली बिल, अपनी सरकार को दे रहे हैं नसीहत

file photo

पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह के बीच शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू अपनी ही सरकार को बिजली संकट को लेकर सलाह देते हुए कहा था कि सरकार अगर सही दिशा में काम करे तो पंजाब में बिजली कटौती की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। हालाकि वह भूल गए कि वह खुद राज्य के सबसे बड़े व्यक्तिगत बिजली बकाएदारों में से एक हैं। उन्होंने 8.67 लाख का बिजली बिल अब तक नहीं चुकाया है। इस विषय पर सिद्धू ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) की वेबसाइट के अनुसार, उनके अमृतसर स्थित घर के 8,67,540 रुपये के बिजली शुल्क का भुगतान किया जाना बाकी है, भुगतान करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई है।

पंजाब में अनिर्धारित बिजली कटौती के बीच सिद्धू ने पिछली शिअद-भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान हस्ताक्षरित बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) को रद्द करने के लिए एक कानून की मांग की थी।

Advertisement

राज्य में बिजली की मांग एक दिन में 14,000 मेगावाट से अधिक हो गई है जिसे लेकर पंजाब सरकार ने गुरुवार से सरकारी कार्यालयों का समय कम कर दिया है और उच्च ऊर्जा खपत वाले उद्योगों को बिजली आपूर्ति में कटौती का आदेश दिया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पंजाब में बिजली कटौती, नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब कांग्रेस, पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, शिअद-भाजपा सरकार, अमरिंदर सिंह, Power cut in Punjab, Navjot Singh Sidhu, Punjab Congress, Punjab State Power Corporation Limited, SAD-BJP government, Amarinder Singh
OUTLOOK 03 July, 2021
Advertisement